गौरी लंकेश मर्डर केस में पांच महीने बाद पहली गिरफ्तारी
नई दिल्ली: पत्रकार और समाजसेवी गौरी लकेश हत्या मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पहली गिरफ्तारी की है। एसआईटी को यह सफलता 5 महीने बाद हाथ लगी। गौरी लंकेश की हत्या पिछले साल 5 सितंबर को हुई थी। एसआईटी ने शुक्रवार (2 मार्च) को 37 वर्षीय केटी नवीन कुमार को गौरी लंकेश की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस के द्वारा 18 फरवरी को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए केटी नवीन कुमार को इस मामले में पहला आरोपी माना गया था। एसआईटी ने बेंगलुरु की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट को मांड्या के मद्दूर में रहने वाले केटी नवीन कुमार के खिलाफ हत्या से जुड़े साक्ष्य बरामद होने की जानकारी दी और उसे दबोच लिया। एसआईटी ने कोर्ट को यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने को लेकर जांच चल रही थी, जिसके लिए उसे 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।