लखनऊ: कश्मीरी युवक पर आतंकियों से कनेक्शन का संदेह, हिरासत
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पुलिस ने एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया है. पकड़ा गया युवक कुपवाड़ा का रहने वाला है. पुलिस को शक है कि उसका आतंकियों से कनेक्शन हो सकता है. संदिग्ध कश्मीरी युवक लखनऊ के नदवा कॉलेज का छात्र है और पिछले पांच साल से यहां रह रहा है.
फिलहाल एटीएस समेत पुलिस की कई जांच एजेंसियां हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक के दो भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत हैं. पुलिस छात्र के मोबाइल को खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक मोबाइल के डाटा को छात्र द्वारा डिलीट भी किया गया है.
पकड़े गए छात्र का नाम अब्दुल माजिद बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक एक युवती का पीछा करने के आरोप में माजिद को हिरासत में लिया गया. इस दौरान उसके मोबाइल में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के वीडियो मिले. इसके अलावा कुछ दस्तावेज भी मिले हैं जो उसके आतंकियों से जुड़े होने की ओर इशारा कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि युवती का उससे प्रेम संबंध है लेकिन पैसों को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर माजिद को हिरासत में लिया. मोबाइल जांच के दौरान कुछ आपत्तिजनक वीडियो और दस्तावेज मिले. जबकि कुछ मेसेज डिलीट किए गए थे. फिलहाल चौक पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एटीएस और इंटेलिजेंस भी पूछताछ में जुटी है.