यूपी: होली के लिए मुसलमानों ने बदला जुमा की नमाज़ का समय
लखनऊ: होली पर भाई-चारा बनाए रखने को लखनऊ से हुई एक पहल पर प्रदेश के कई जिलों में भी 2 मार्च को होने वाली जुमे की नमाज़ का वक्त बदल दिया गया है। फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, बरेली, मेरठ समेत कई जिलों में दो मार्च को जुमे की नमाज होली के मद्देनज़र 12.30 से एक के बजाये एक बजे से 1.45 बजे के बीच होगी।
लखनऊ के ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का कहना है कि कल तक कई अन्य जिलों में भी सलाह-मशविरे के बाद जुमे की नमाज़ का वक्त बदलने का एलान कर दिया जाएगा। लखनऊ के इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद मियां फरंगी महली के मुताबिक जुमे की नमाज का वक्त बदलने की उनकी अपील पर कई अन्य जिलों में नमाज का वक्त बदल दिया गया है। लखनऊ में अब तक 14 मस्जदों में दो मार्च को जुमे की नमाज का वक्त बदलने का एलान हो चुका है।
इनमें सामान्यत: जुमे की नमाज दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे के बीच हुआ करती है, मगर होली पर रंग चलने की वजह से जुमे की नमाज का वक्त बदलकर दोपहर एक बजे से 1.45 बजे के बीच कर दिया गया है। मेरठ में शहर की शाही मस्जिद में भी जुमे की नमाज दोपहर एक बजे के बाद होगी। नमाजियों से अपील की गई है कि होली के दिन वैसे इलाकों में न जाएं, जहां रंग खेला जा रहा हो। नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन ने होली को लेकर बुधवार को विशेष अपील जारी की है। उन्होंने कहा है कि यदि गलती से अथवा जानकर किसी पर रंग डाल दिया जाए तो शहर के अमन की खातिर नजरअंदाज कर दें।
बरेली में दरगाह आला हजरत ने होली पर सौहार्द्र और भाईचारे के साथ अमन का पैगाम दिया है। इसके तहत दरगाह के सज्जादानशीन मौलाना अहसन रजा खां और शहर काजी मौलाना असजद रजा खां ने शुक्रवार को होली वाले दिन जुमे की नमाज का समय बदल कर 12 से एक बजे वाली नमाज को 1.30 बजे से 3.30 बजे के बीच करने के लिए तमाम मस्जिदों के इमामों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने तमाम बरेलवी सुन्नी मुसलमानों से अपील की है कि होली के त्योहार को शांति पूर्वक मिलजुल कर मनाएं।