नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को INX मीडिया केस में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सुबह 8 बजे गिरफ्तार किया गया है. कार्ति चिदंबरम को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट लाया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक कार्ति चिदंबरम इस मामले मे सीबीआई से कॉ-ऑपरेट नहीं कर रहे थे व पूछताछ के मामले में मिलने में आनाकानी कर रहे थे. पी चिदंबरम फिलहाल लंदन में हैं और बेटे की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही वो वहां से भारत लौट रहे हैं.

सीबीआई ने कहा कि कार्ति चिदंबरम ने INX मीडिया से 10 लाख रुपये की रिश्वत ली. दरअसल सीबीआई का आरोप है कि कार्ति चिदंबरम ने INX मीडिया के खिलाफ चल रहे टैक्स की जांच के मामले में अपने पावर का प्रयोग करके जांच को प्रभावित करने की कोशिश की. INX मीडिया के खिलाफ फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) के उल्लंघन के मामले में जांच चल रही थी.

हालांकि कांग्रेस ने कहा कि यह मोदी सरकार का मुद्दों से ध्यान भटकाने का पुराना तरीका है. जब रोज़ नीरव मोदी,मेहुल चोकसी, द्वारका दास सेठ के मामले सामने आ रहे हैं तो ऐसे में बदले की भावना से प्रेरित होकर बीजेपी विपक्षी पार्टियों को टारगेट कर रही है. लेकिन इससे मोदी सरकार कांग्रेस को सच्चाई सामने लाने से रोक नहीं पाएगी.