नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक पहुंचे. उन्होंने दावणगेरे में एक किसान रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने राज्य के सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा, "कर्नाटक में सिद्धारमैया की सरकार नहीं, बल्कि सीधा रुपैया की सरकार चल रही है."

बीजेपी ने कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा को सीएम उम्मीदवार बनाया है. आज उनके 75वें जन्मदिन पर यह किसान रैली आयोजित की गई. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी का यह तीसरा कर्नाटक दौरा था. सिद्धारमैया पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, "राज्य में सीधा रुपया की सरकार है. हमें इसे एक मिनट के लिए भी बने नहीं रहने देना चाहिए." मोदी ने कहा कि जनता को इसका आभास हो गया है. अब सिद्धारमैया सरकार के दिन पूरे होने वाले हैं.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड में की. उन्होंने कहा, "जब मैं गुजरात में सीएम था, तो सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने का संकल्‍प किया. पटेल किसानों के लिए सबसे ज्यादा आंदोलन करने वाले नेता थे. पटेल की प्रतिमा यानी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की ऊंचाई अमेरिका के 'स्‍टैचू ऑफ लिबर्टी' से भी दोगुनी है.