बहुजन समाज को शोषण से बचना है तो, स्वाभिमानी होना होगा : लक्ष्य
सीतापुर: लक्ष्य की सीतापुर टीम ने " लक्ष्य गांव गांव की ओर" अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के गांव पिपरी में किया | जिसमे गांव के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |
लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि जो समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होता है उस समाज के लोगो की अन्य जागरूक समाज के लोगो दुवारा सवारी की जाती है अर्थात उनका शोषण करना आसान होता है | अगर बहुजन समाज को शोषण से बचना है तो उसको स्वाभिमानी होना होगा | उन्होंने लोगो को विशेषतौर से महिलाओ को अंधविस्वास से बचने की सलाह दी | उन्होंने कहा कि जो लोग अंधविस्वास में फसे होते है वो लोग अंधकार की गलियों में अपना जीवन बर्बाद करते है | उन्होंने कहा कि एक अच्छा जीवन जीने के लिए बहुजन समाज के लोगो को वैज्ञानिक सोच पैदा करनी होगी | उन्होंने बच्चो की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य अपने जीने के रस्ते तय करता और शिक्षित व्यक्ति का शोषण भी आसान नहीं होता है | अंत हमें अपने बच्चो को शिक्षित अवश्य करना चाहिए, चाहे उसके लिए हमें कितने ही कष्ट क्यों न उठाने पड़े |
लक्ष्य कमांडर गीता गौतम व् उर्मिला गौतम ने लोगो को साफ सफाई से रहने की सलाह दी और साफ सफाई के लाभ भी बताये | उन्होंने बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचारों पर दुःख प्रकट किया और दबंगो दुवारा हाल ही में इलाहाबाद के एल.एल.बी. छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या और उन्नाव में एक 16 वर्षीय दलित लड़की को जिन्दा जलाकर निर्मम हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया और इन अमानवीय घटनाओ पर सरकार में बैठे नेताओ की चुप्पी पर भी सवाल किये और उन्होंने चेतावनी स्वर में दलित नेताओ को कहा कि वो लोग अब मलाई खाना बंद करे और बहुजन समाज के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करे अन्यथा बहुजन समाज के लोग उनको माफ़ नहीं करेंगे |
एडवोकेट गोपीनाथ ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के संघर्ष को विस्तार से बताया | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को बाबा साहेब के बताये मार्ग को अपनाना होगा तभी जाकर बहुजन समाज का भला हो सकता है |