ताजमहल को VR पर लॉन्च करने के लिए सैमसंग इंडिया ने यूनेस्को के साथ की साझेदारी
लखनऊ: सैमसंग इंडिया ने लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन में प्यार के प्रतीक ताजमहल पर वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) फिल्म का प्रदर्शन किया। यह वीडियो सैमसंग द्वारा यूनेस्को एमजीआईईपी (महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्टैनेबल डेवलपमेंट) के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है।इस साझेदारी के तहतए सैमसंग द्वारा दो शानदार भारतीय ऐतिहासिक स्थलोंए उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल और ओडिशा के कोणार्क में सूर्य मंदिर पर वीआर कंटेंटतैयार किया जाएगा। ताजमहल पर वीआर फिल्म का अनावरण माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीए योगी आदित्यनाथने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री, सतीश महाना की मौजूदगी में किया।
नक्काशी और वास्तुकला की नायाब इमारत ताजमहल की भव्यता और विरासत को प्रदर्शित करने वाली यह फिल्म सम्मेलन में भाग लेने आए तमाम मंत्रियों और अन्य गणमान्य लोगों को सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफोन के जरिये सैमसंग वीआर हेडसेट पर दिखाई गई।ताजमहल पर यह फिल्म वीआर फॉर्मैट में सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर मुफ्त में उपलब्ध होगी और इसे केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और राज्यों के पर्यटन बोर्डों को भारत एवं पूरी दुनिया में पर्यटन को प्रोत्साहित करने में उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ताजमहल पर बनी इस वीआर फिल्म को अतुल्य भारत अभियान में भी शामिल करने का फैसला लिया है। सैमसंग इंडिया के सीएसआर के वाइस प्रेसिडेंटश्री दीपक भारद्वाज ने कहाए ष्सैमसंग अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन्स के साथ समुदायों में बदलाव लाने और लोगों के लिए एक बेहतर जीवन का निर्माण करने में भरोसा रखता है। टेक्नोलॉजी के प्रभावी उपयोग के साथ अनुभवात्मक शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए यूनेस्को के साथ साझेदारी करने की हमें खुशी है। आज के दौर में बच्चों के लिए हमारे राष्ट्रीय धरोहर स्थलों के बारे में जानकारी हासिल करना बहुत ज़रूरी है। सैमसंग मेंहमें भरोसा है किइस साझेदारी की मदद से हम स्कूल जाने वाले बच्चों तक आसानी से वीआर जैसे रोमांचक प्लैटफॉर्म के ज़रिए कंटेंट पहुंचाने का काम कर पाएंगे।ष्