MSME की मदद के लिए यूपी सरकार और NSE ने मिलाया हाथ
लखनऊ: भारत के अग्रणी स्टॉक एक्सचेंजए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि.और उत्तर प्रदेश सरकार ने विकास के अगले स्तर हेतु राज्य में एमएसएमई की मदद करने के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
इस सहमति ज्ञापन के रूप में एनएसई राज्य में एमएसएमई के लिए एनएसई डायनामिक और सम्पन्न एसएमई एक्सचेंज प्लेटफॉर्मए एनएसई इमर्ज पर लिस्टिंग के माध्यम से वित्तीय अवसर बढ़ाने में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों का सहयोग करेगा।
अपनी तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार अधिकतम सक्षमता तक एसएमई को एकमुश्त वित्तीय मददध् सब्सिडी प्रदान करने की संभावना खोजेगी जिसका निर्णय समय.समय पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों की साझेदारी से सरकार द्वारा प्रायोजित एसएमई इक्विटी भागीदारी कोष की स्थापना करने की संभावना का पता लगाएगी।
एसएमई को एनएसई के पूंजी बाजार कार्यक्रम के लिए नामांकित किया जाएगा जिसमें इस कार्यक्रम में भौतिक और फलप्रद भागीदारी शामिल होगी। एनएसई पूंजी जुटाने के अवसर परए एसएमई एक्सचेंज दिशानिर्देशए सूचीकरण प्रक्रियायेंए सूचीकरण करार के साथ अनुपालनए आदि पर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ जागरूकता बढ़ाते हुए स्टार्ट.अप और एसएमई कंपनियों के पोषण में सक्रिय भूमिका निभाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क करने वाली स्टार्ट.अप कंपनियों को एनएसई द्वारा सुविधा प्रदान की जाएगीए जिसमें उन्हें पूंजी बाजारए पूंजी बढ़ाने की क्रियाविधि और विनियामक अनुपालन और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
डॉ० अनूप चन्द्र पाण्डेयए ढाँचा एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा, 'NSE और उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में एसएमई क्षेत्र के विकास के महत्व पर सहमति जताई है और उन्होंने राज्य में एसएमई के लिए वित्तीय अवसर में सुधार करने के लिए पारस्परिक सहयोग की बात की।' हमें भरोसा है कि राज्य में एसएमई को एनएसई इमर्ज पर सूचीकरण से बेहद फायदा होगा।
श्री अनिल कुमारए प्रधान सचिव. एमएसएमई एवं निर्यात संवर्धन, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि 'MSME को नए युग के वित्तपोषण मार्गों को अपनाने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के एमएसएमई क्षेत्र में हस्तशिल्प एवं हथकरघा उद्योगए चमड़ा उद्योगए पर्यटन उद्योग और कृषि उद्योग आदि मौजूद हैं। हमें विश्वास है कि एनएसई के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से एनएसई इमर्ज पर सूचीकरण के माध्यम से वित्त पोषण की जरूरतों को पूरा करने में एसएमई को सुविधा होगी।'
श्री विक्रम लिमये, एमडी एवं सीईओए एनएसई ने कहाए 'हम एनएसई के लोग उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। लघु और मध्यम उद्योग आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और व्यापक आधारित समावेशी विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। एनएसई ने एसएमई आईपीओ और सिडबी के सहयोग से स्थापित किए जा रहे ट्रेड रिसीवेबल डिस्काउंटिंग एक्सचेंजए रिसीवेबल डिस्काउंटिंग के लिए प्लेटफॉर्म स्थापित किया है। हम एसएमई को पूंजी की सुलभता प्रदान करने पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और विकास योजनाओं एवं पूंजी बढ़ाने की पहल में उत्तर प्रदेश से एसएमई को सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।