समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा है। अखिलेश यादव को औरंगजेब बताते हुए अमर सिंह ने कहा, “दशरथ ने भगवान राम को 14 साल का वनवास दिया, लेकिन अखिलेश ने औरंगजेब की तरह अपने पिता को ही उम्रकैद दे दी।” अमर सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा, “ये (अखिलेश) औरंगजेब ही हैं और उनकी राजनीति मुगलवी अंदाज की राजनीति है।”

बता दें कि अमर सिंह मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के गांव सहारा में क्षेत्रीय महासभा को संबोधित करने आए थे। इसी दौरान अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। गौरतलब है कि अमर सिंह ने अखिलेश के साथ-साथ सपा के कद्दावर नेता और अखिलेश के करीबी आजम खान को भी निशाने पर लिया। अमर सिंह ने आजम खान को खिलजी बताते हुए जया प्रदा को रानी पद्मावती बता दिया।

प्रो. रामगोपाल यादव की बात करते हुए अमर सिंह ने कहा, “एक बार रामगोपाल यादव ने कहा था कि अमर सिंह यूपी में आएंगे तो सुरक्षित नहीं जा पाएंगे।” अमर सिंह ने कहा, “आज मैं सैफई हवाई पट्टी पर उतरकर यहां जनसभा कर रहा हूं। मैंने यहां आकर रामगोपाल यादव को अपना वध करने का अवसर दिया है।” मुलायम सिंह का जिक्र करते हुए अमर सिंह ने कहा कि वह अब ना मुलायम सिंह से बात करते हैं और ना ही उनसे मिलते हैं।