सेना प्रमुख के बयान पर विकृत राजनीति और बहस
वर्तमान समय में देश का राजनैतिक स्तर व बहस के मुददे इतने गिरते जा रहे हैंे कि अब बौद्धिक रूप से मजबूत जनमानस टी वी पर होने वाली बहसों और चर्चाओं को नजरअंदाज तक करने लग गया है। सोशल मीडिया व टी वी चैनलों के दौर में केवल अपनी टी आर पी बढ़ाने के उददेश्य से तथा अपनी राजनीति को चमकदार रखने के लिये ऐसी बयानबाजी करते हैं कि बस उनसे बड़ा समझदार और देशहित व समाजहित के लिए उनसे अधिक जानने वाला कोई नहीं है। अभी देश मेें तीन महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं कनाडा के पीएम अपने परिवार के साथ सात दिनों की यात्रा के लिए भारत पहुचंे , बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में संघ के 125 स्कूलों को बंद करने का तुगलकी फरमान सुना दिया और अपना एक बार फिर मुस्लिम प्रेम दिखा दिया वहीं देश के सेना प्रमुख विपिन रावत ने असम दौरे में एक सेमिनार में बांग्लादेशी घुसपैठ पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए एक बड़ा बयान दिया । इन तीनोें ही घटनाओं को सेकुलर मीडिया ने अपने राजनैतिक आकाओं के हिसाब से तोड़ मरोड़ कर पेश किया और एक गर्मागर्म बहस तैयार करने का काम किया।
जिसमें सबसे अधिक चर्चा सेना प्रमुख के बयान पर हो गयी जबकि उन्होंने असम की बांग्लादेशी घुसपैठ के बारे मंेे वास्तविक बातें ही रखी थी तथा उनका कोई राजनैतिक उददेश्य नहीं था लेकिन मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले दलों को मिर्ची लगनी थी सो लग गयी। यह वहीं दल व नेता हैें जिन्हें थलसेना प्रमुख सड़क के गुंडे लगते हंै। यह वहीं दल हैं जो कश्मीर घाटी में पत्थरबाजों व अलाववादियों के खिलाफ सेना के इस्तेमाल का विरोध करते हैं। यह वहीं लोग हैं जो समय- समय पर कश्मीर मंे आपरेशन आल आउट का विरोध करते हुए कहते हैं कि सेना को बैरकों में ही रहना चाहिये क्योंकि आपरेशन आल आउट के कारण तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों का मुस्लिम वोट बैंक भी खतरे में पड़ रहा हैं। जब से सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कमान संभाली है और भारतीय सेना लगातार बेहद विपरीत परिस्थितियांें में देश की सुरक्षा में लगी हैं तथा सीमा पार से होने वाले हर प्रकार के खतरे का डटकर सामना कर रही है तब से इन तथाकथित राजनैतिक ताकतों को अपना वोटबैंक खतरे में नजर आने लग गया है। यह सभी दल किसी न किसी बहाने भारतीय सेना को बदनाम करना चाह रहे हैं।
आज यह कटु सत्य है कि पूर्वेत्तर के राज्यों विशेषकर असम और बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठ एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है। यह भी पता है कि इन तत्वों को कौन से दल व नेता हर प्रकार का संरक्षण व सहायता प्रदान कर रहे हैं। अभी रोहिंग्या मुसलमानों के प्रति सबसे बड़ा और खतरनाक प्रेम सबसे पहले एआईएमआईएम अध्यक्ष असबुददीन ओवैसी ने ही दिखाया था और फिर उसके बाद याकूब मेनन और अफजल प्रेमी गैंग सुप्रीम कोर्ट की चैखट में पहुंच गया कि वे शणार्थी हैं उन्हें शरण दी जाये।
सेना प्रमुख के बयान के बाद यही गैंग एक बार फिर ओवैसी के नेतृत्व में सक्रिय हो उठा और ताबड़तोड़ बयानबाजी करने के बाद टी वी चैनलों पर चर्चा शरू हो गयी । वहीं इसकी आढ़ में भारतीय सेना व बीएसएफ के जवान जिस प्रकार से सीमा पर पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं वह भी पीछे छूट गया।
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सेमिनार में कहा था कि पूर्वोत्तर को अशांत रखने के लिए चीन की मदद से चलाये जा रहे परोक्ष युद्ध के अंतर्गत पाकिस्तान अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में योजनाबद्ध तरीके से भेज रहा है और वे हमेशा यह कोशिश करेंगें कि परोक्ष युद्ध और घुसपैठ के द्वारा इस क्षेत्र पर नियंत्रण का प्रयास कर लें। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ और बदरूददीन की पार्टी एआईयूडीएफ पर बयान देते हुए कहा कि असम मेें भाजपा को उभरने में कई साल लग गये लेकिन एआईयूडीएफ का उभार बहुत तेज गति से हो रहा है तथा इसका सबसे बड़ा कारण है कि बांग्लादेशी इस दल में काफी सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं। उनका कहना सही भी है क्योंकि अभी विगत चुनावों में बदरूदीन की पार्टी के साथ भाजपा को रोकने लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें चुनावी तालमेल को लेकर काफी परेशान थी। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका था।
एआईयूडीएफ का असम की राजनीति में उभार तो काफी तेज गति से हो रहा है इसमें कोई दो मायने नहीं हैं लेकिन ओवैसी साहब को मिर्ची अवश्य लग गयी है। असम में 2005 में इस दल का गठन किया गया था। 2006 में ही इस दल को काफी चैंकाने वाले अंदाज में 10 सीटें मिल गयीं। लेकिन 2011 के चुनाव में बांग्लाभाषी मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में 18 सीटें बटोर लीं। फिलहाल लोकसभा में उनके तीन संासद और असम में 13 विधायक हैं। बदरूदीन पैदा तो असम में ही हुए हैं लेकिन मुंबई में कपड़ों, रियल स्टेट, चमड़ा, शिक्षा और इत्र का विशाल करोबार चलाते हैं। विगत विधानसभा चुनावों में यह चर्चा बड़ी गर्म थी कि एक न एक दिन असम मंेे बांग्लादेशी घुसपैठिया भी मुख्यमंत्री बन सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद और सीटों के बंटवारे को लेकर धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच विवाद के चलते समझौता नहीं हो पाया वोट विभाजन के चलते असम में पहली बार भाजपा की अकेले बहुमत की सरकार बन गयी । असम में बदरूददीन अजमल के विरोधी भी मानते हैं कि निचले असम के ग्रामीण इलाकों में गरीबी से परेशानहाल मुसलमानों पर पकड़ मजबूत है। वह कई स्कूल, मदरसे अस्पताल और अनाथालाय चलाता है। लेकिन रयह भी स चहे कि घुसपैठ का दायरा विस्तृत हुआ हैं । सेना प्रमुख ने मात्र उसी की चिंता जाहिर की थी कोई राजनैतिक बयानबाजी नहीं की थी।
लेकिन सांसद ओवैसी जो आजकल अपने आप को देश के मुसलमानों का एकमात्र नायक साबित करने में जुटे हुए है ने कोइ देर नहीं कि और कह डाला कि सेना प्रमुख को राजनैतिक बयानबाजी से बचना चाहिए। वहीं फिर उसके बाद एक के बाद एक होड़ मच गयी उनके समर्थन में संदीप दीक्षित से लेकर भीम अफजल ,मनीष तिवारी व स्वयं बदरूददीन अजमल भी मैदान में कूद पड़े और सेना प्रमुख के खिलाफ बोल पड़े। यह वही गैंग था जिसने सेना से सर्जिकल स्ट्राइक से सबूत मांग लिये थे। अब यही लोग राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के पास शिकायत लेकर यह कहने जा रहे हैं कि सेना प्रमुख को राजनेतिक बयानबाजी करने से रोका जाये। यह एक चिंता का विषय है। अजमल ने दो हाथ आगे बढ़कर कहा कि यदि हम घुसपैठिये हैं तो बयानबाजी करने की बजाय हम सभी लोगों को बांग्लादेश वापस भेज दिया जाये।
आज देश के विपक्ष को पीएम मोदी व बीजेपी के खिलाफ समझ में नहीं आ रहा है कि उसे किस प्रकार से रोका जाये तथा उनका एजेंडा किस प्रकार से सेट हो की उनकी नैया फिर से पार हो सके। यह लोग देशहित को पूरी तरह से भूल चुके है तथा अपने निहित स्वार्थे में डूबकर बयानबाजी कर रहे हंै। यह सभी दल जिस प्रकार से बयानबाजी कर रहे है उसके कारण यह सभी दल एक्सपोज होते जा रहे हैं और जनता से दूर भी। बांग्लादेशची घुसपैठ एक बहुत बड़ी गंभीर समस्या बनती जा रही है तथा असम की जनसंख्या में तेजी से खतरनाक स्तर पर बदलाव हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि बांग्लादेशी घुसपैठ पर कोई नियंत्रण नहीं है तथा उनकी जनसंख्या में भी तीव्रगति से वृद्धि हो रही है तथा उन्हें क्षेत्रीय कटटरपंथी दलों का संरक्षण भी प्राप्त हो रहा है तथा अल्पसंख्यकवाद की राजनीति करने वाले दल राजनीति कर अपने निहित स्वार्थे को साधते हैं।
मृत्युंजय दीक्षित
फोन नं. – 9198571540