यूपी में उद्योग की असीम संभावनाएं: गौतम अडानी
लखनऊ: राजधानी में लखनऊ योगी सरकार के महत्वाकांक्षी यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के तमाम शीर्ष उद्योगपति उद्घाटन सत्र में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान उद्घाटन सत्र में यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा- यूपी में उद्योग की असीम संभावनाएं हैं. यहां हर क्षेत्र में मूलभूत आवश्यकताओं के भंडार हैं. ऊर्जा के क्षेत्र में इन्वेस्ट करेगा अडानी समूह. यूपी में अगले 5 सालों में अडानी ग्रुप 35000 करोड़ का इन्वेस्ट करेगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार को यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन रिबन काटकर और बटन दबाकर किया. दो दिन तक चलने वाले निवेशकों के महाकुंभ में प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधारने, किसानों की आय दोगुनी करने और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए उद्योगपतियों और कारोबारियों का महाकुंभ लगा है.