यूपी इन्वेस्टर्स समिट: निवेशकों के लिए इमामबाड़े के गलियारों में बिछा लाल कालीन
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 21-22 फ़रवरी को होने वाले यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान निवेशकों के लिए इमामबाड़े को भी सजाया जा रहा है. क्योकि देश-विदेश से आने वाले निवेशक लखनऊ की पहचान इमामबाड़ा घूमने आ सकते है. इसी कड़ी में इमामबाड़े को इतिहास में पहली बार रेड कारपेट बिछाया जा रहा है. साथ ही अंग्रेजी बोलने वाले गाईड की तैनाती परिसर में की गई है. वहीं जिला प्रशासन ने इमामबाड़े की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए है. देश विदेश के जाने-माने उद्योगपतियों, राजनेताओं और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
गौरतलब है कि इन्वेस्टर्स मीट के शुभारम्भ समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और समापन समारोह देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. इस समिट में उद्योगपति मुकेश अम्बानी और रतन टाटा जैसे देश के बड़े उद्योगपतियों के पहुंचने के कारण सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले इस आयोजन में यह रोबोट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रविवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस रोबोट का दीदार किया था. वहीं 21 और 22 फरवरी के इस मेगा आयोजन के लिए यातायात व्यवस्था में भी भारी फेरबदल किया है.