हर 4 घंटे में एक सरकारी बैंक कर्मचारी धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा जाता है: RBI
नई दिल्ली: PNB घोटाले पर जारी घमासान के बीच RBI की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है. RBI की ओर से तैयार डेटा के विश्लेषण से पता चला है कि देशभर में हर चार घंटे में एक सरकारी बैंक कर्मचारी धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा जाता है. 1 जनवरी 2015 से 31 मार्च 2017 के बीच सरकारी बैंकों के 5,200 कर्मचारियों को धोखाधड़ी के मामलों में सज़ा हुई. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें SBI टॉप पर रहा, जिसके 1,538 कर्मचारियों के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की गई.
इसी दौरान देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक PNB के भी 184 कर्मचारी धोखाधड़ी के मामलों में पकड़े गए. हालांकि RBI की रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया कि कर्मचारियों की धोखाधड़ी की वजह से बैंकों को कितना नुकसान हुआ.
बता दें पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11,400 करोड़ रुपए के महाघोटाले से आम निवेशकों पर भी असर पड़ा है. इस घोटाले में पीएनबी के साथ गीतांजलि जेम्स का नाम आने से दोनों कंपनियों के निवेशकों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. घोटाले के बाद महज तीन दिनों में ही दोनों के निवेशकों के लगभग 9500 करोड़ रुपए डूब गए हैं.