नीरव मोदी का पासपोर्ट अस्थायी तौर पर रद्द
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का पासपोर्ट अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के निर्देश पर मेहुल चौकसी का पासपोर्ट भी अगले चार हफ्तों के लिए रद्द कर दिया गया है.
विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से एक हफ्ते में जवाब देने को कहा है, वरना उनके पासपोर्ट रिन्यू नहीं किए जाएंगे.