लखनऊ में बी0टी0सी0 अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज, लोकतंत्र की हत्या: मुश्ताक अली अंसारी
लखीमपुर-खीरी। भगत सिंह-अम्बेडकर विचार मंच की संयोजन समिति की आकस्मिक बैठक छाउछ स्थित कार्यालय पर आयोजित की गयी, जिसमें लखनऊ में बी0टी0सी0 अभ्यार्थियों के आन्दोलन को दबाने के लिए उन पर बर्बर लाठी चार्ज की निन्दा की गयी और लाठी चार्ज के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गयी। मंच के संयोजक मुश्ताक अली अंसारी ने कहा कि अपने रोजगार के अधिकार के लिए सरकार का ध्यानाकर्षण कर रहे अभ्यार्थियों पर लाठी चार्ज करके सरकार ने अपना लोकतन्त्र विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। महिलाओं को बाल खींचकर लखनऊ की सड़कों पर घसीटा गया। यह कृत्य महिला एवं युवा विरोधी चरित्र को उजागर करता है। मंच के पूर्व संयोजक अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि दो करोड़ रोजगार का वादा करके सत्ता में आई भाजपा सरकार पकौड़े में रोजगार की लफ्फाजी कर रही है और रोजगार मांग रहे नौजवानों पर लाठी चार्ज कर रही है। ऐसी सरकार के खिलाफ नौजवानों को सड़कों पर उतरना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद रोजगार के मुद्दे को पीछे ढकेला गया है और साम्प्रदायिकता के सहारे अल्पसंख्यकों व दलितों पर हमले बढ़े हैं। भगत सिंह-अम्बेडकर विचार मंच इसके खिलाफ जन आन्दोलन तेज करेगा। सहसंयोजक विजय वर्मा ने मंच के आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए गोष्ठी और सेमिनार के माध्यम से जनजागरूकता पर बल दिया।
बैठक में मंच के सहसंयोजक विजय वर्मा, विनोद भारती, ज़फर अली, नाजिर अली, वसीम अहमद, सर्वेश कुमार एड0, विमल राज, इसहाक एड0, धीरेन्द्र कुमार सिंह, रामकुमार गौतम, संजीव कुमार पाण्डेय, अफसर अली एड0, प्रेम शंकर राज आदि मौजूद रहे।