इंवेस्टर समिट से पहले लखनऊ में बाइक टैक्सी की शुरुआत, परमिट जारी
लखनऊ: नवाबों का शहर लखनऊ में अगर घूमने की तमन्ना हो और ट्रैफिक जाम की समस्या आड़े आ रही हो. या फिर पैसे की कमी हो तो भी अब घबड़ाने की जरुरत नहीं है. अब लखनऊ के भीड़ भरे इलाकों में भी बाइक टैक्सी आपकी ये मुराद पूरी कर सकती है. दरअसल 21-22 फरवरी को लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर्स मीट के दौरान बाइक टैक्सी की शुरुआत हो रही है. इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग ने मंगलवार को तीन बाइक टैक्सी के परमिट भी जारी कर दिए.
दरअसल राजधानी लखनऊ की सड़कों पर गाड़ियों की तादाद देखकर ऐसा लगता है जैसे सड़कें छोटी और रफ्तार कम हो गई हैं. ये हाल तब है, जब शहर में चार लेन से छह लेन तक की सड़के हैं. लेकिन पीक ऑवर्स हो या दिन का कोई भी वक्त, बगैर ट्रैफिक जाम के शायद ही आप अपनी मंजिल तक कभी पहुंचे हों. इलाज की तलाश में ट्रैफिक डॉयवर्जन से लेकर चौराहों को छोटा-बड़ा तक किया गया, लेकिन बीमारी बढ़ती ही गई. जिले से लेकर सरकार में ऊंची कुर्सियों पर बैठे अफसर तक कागज़ों पर हल खोजते रहे. आखिरकार बाइक टैक्सी के तौर पर समाधान नजर आया है. बाइक टैक्सी को लेकर कमिश्नर लखनऊ ने मुहर भी लगा दी है.