दलित छात्र की निर्मम हत्या योगी सरकार की विफलता को दर्शाती है : लक्ष्य
लखनऊ: लक्ष्य की टीम ने दबंगो दुवारा की गई दलित छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या के विरोध में एक आक्रोश प्रदर्शन लखनऊ के गावं चौखडी खेड़ा में किया जिसमे गावं के बच्चो व् युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | दलित छात्र दिलीप सरोज जो इलाहाबाद में कानून की पढाई कर रहा था और मामूली सी कहा सुनी में दबंगो ने उसकी पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी जोकि देश के लिए शर्मनाक बात है | उपस्तिथ लोगो ने मोमबतिया जलाकर दिलीप सरोज को श्रद्धांजलि दी |
लक्ष्य के युथ कमांडर गोविन्द गौतम ने कहा कि इस घटना से ऐसा प्रतीत होता है जैसेकि प्रदेश में कोई सरकार नाम की कोई चीज है ही नहीं | उन्होंने इस निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की |
लक्ष्य कमांडर डॉ राकेश कुमार ने कहा कि 70 वर्षो की आजादी के बाद भी दलितों के साथ इस प्रकार की अमानवीय घटनाये आये दिन सुनने को मिलती रहती है | उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था के मामले में विफल रही है और गुंडे अपनी मन मानी कर रहे है |
लक्ष्य कमांडर आशीर्वाद गौतम ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि इस घटना से देश और प्रदेश में बहुजन समाज की स्तिथि का पता चलता है | उन्होंने कहा कि लक्ष्य दिलीप सरोज के परिवार को न्याय दिला कर ही रहेगा |
लक्ष्य के युथ कमांडर जितेंद्र भारती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार में बैठे दलित नेता इस घटना पर चुपी क्यों साधे हुए है | उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि आने वाले समय में बहुजन समाज इन ढोंगी दलित नेताओ को सबक सिखायेगा |
लक्ष्य के युथ कमांडरअविनाश कुमार तूफानी, भीम सेन गौतम, जितेंद्र गौतम, प्रमोद गौतम, विमलेश गौतम, रोमिल गौतम, शीतल गौतम, दिशा गौतम, शालिनी, स्वेता गौतम, रितु व् श्रद्धा गौतम ने भी इस अमानवीय घटना कि कड़े शब्दों में निंदा की और योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो इस हत्या की उच्च स्तरीय जाँच कराए और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाये ताकि बहुजन समाज के साथ इस प्रकार की अमानवीय घटनाओ पर लगाम लग सके |