विदेश में एमबीबीएस करने के लिए NEET जरूरी
नई दिल्ली: विदेश जाकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए भी नीट परीक्षा अनिवार्य करने की मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रस्ताव को स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. काउंसिल का मानना है कि विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए उन्हीं छात्रों को जाना चाहिए जो इसके काबिल हों इसके लिए जरूरी है कि वह भारत में होने वाली नीट की परीक्षा पास करें. अभी देश के किसी भी सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के इच्छुक छात्रों को ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पास करना अनिवार्य होता था.
जानकारी के अनुसार लगातार मेडिकल की पढ़ाई विदेश में करने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा था जिसे देखते हुए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रस्ताव रखा था कि विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भी भारत से नीट परीक्षा पास करनी होगी. एमसीआई के इस प्रस्ताव पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब मंजूरी दे दी है