‘डैडीज डाटर’ का म्यूजिक लांच
लखनऊ: बदल रहे जमाने के हिसाब से बाप-बेटी के पवित्र रिश्तों की नई बुनियाद रखती अभिमन्यु चैहान की फिल्म ‘डैडीज डाटर’ का म्यूज़िक वीनस कम्पनी ने आज लांच कर दिया। सुरेश वाडकर के गाए- ‘नन्हीं परी जैसी बिटिया हो मेरी…..’ जैसे पांच गीतों से सजी फिल्म के म्यूजिक की औपचारिक लांचिंग आज शाम शीरोज़ हैंगआउट गोमतीनगर में अभिनेता अनिल रस्तोगी, शहर की अन्य हस्तियों और फिल्म के कलाकारों की मौजूदगी में हुआ।
उत्तरप्रदेश और ख़ासकर लखनऊ में 90 फीसदी शूट हुई फायर थाॅट क्रिएशन्स के बैनर पर दीपा वर्मा -सोनिका सिंह निर्मित फिल्म के बारे में बताते हुए निर्देशक अभिमन्यु चैहान ने बताया कि शाने अवध अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल रही इस फिल्म ने तीन अवार्ड भी जीते हैं। फिल्म में बाॅलीवुड में पहचान रखने वाले सितारों में मिथिलेश चतुर्वेदी, राज सिंह, ‘निल बटा सन्नाटा’ फेम अभिनेत्री फरहीन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म सेंसर हो चुकी है और इसी 23 फरवरी को पीवीआर सिनेमाज़ में रिलीज करने और उससे पहले 22 फरवरी को यहां ग्रैण्ड प्रीमियर करने का इरादा है। सुरेश वाडकर के गाए थीम सांग के अलावा भूमिका यादव व हार्दिक कृष्णवंशी की आवाज में डिस्को सांग- दम मारो दम……. है तो रोमांटिक सांग- ये क्या होने लगा है… भूमिका की आवाज़ में है। प्रतीक्षा कामथ और हार्दिक ने हिपहाप सांग- छिछोरे…… गाया है। इकलौता सैड सांग सुजाता अग्रवाल ने गाया है। संगीत शास्त्रीय संगीत के आगरा घराने से तआल्लुक रखने वाले युवा संगीतकार हार्दिक यादव का है
फिल्म न केवल आज के इंटरनेट युग के नौजवानों की मस्ती, मूड और मानसिकता को मनोरंजन के साथ पेश करती है बल्कि, समाज को संदेश भी देती है। लखनऊ रंगमंच और फिर ‘गदर-एक प्रेमकथा’ की प्रोडक्शन टीम से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले ‘डैडीज़ डाॅटर’ के निर्देशक अभिमन्यु चैहान स्वतंत्र रूप से ‘तीन बहूरानियां, सिम्पली सपने, मेरी भाभी, इक मुट्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी, अधूरी कहानी हमारी’ आदि चर्चित बड़े धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके हैं। कहते हैं-ये नये अंदाज़ में लगभग हर घर की कहानी है। फिल्म में बाप-बेटी के रिश्तों की अनूठी मिसाल पेश करने में वे कितने सफल हुए हैं ये तो फिल्म रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों को मिला प्यार ही बता पाएगा पर लीजेन्ड सिंगर सुरेश वाडकर का गाया गाना जिसने भी सुना, पसंद कर रहा है।
फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में राजीव वर्मा, गरिमा रस्तोगी, अमित सिन्हा, रवि शर्मा, विक्रम सिंह, शुभम सक्सेना, नमन, रोशनी खान व आर्यवीर सिंह हैं। खूबसूरत सिनमैटोग्राफी एफटीआई पुणे के स्नातक कैमरामैन विद्यानाथ भारती की है। फिल्म के अन्य पक्षों को राजवीर रतन, देवेन्द्र गुरुंग देबू, अनुज आदि सम्भाल रहे हैं। फिल्म में नायिका पूजा का रोल निभा रही फरहीन फिल्म के चरित्र को चैलेंजेबल मानती हैं। पहले थियेटर का अच्छा अनुभव रखने वाली फरहीन कहती हैं कि फिल्म यूथ के लिए ही बनी है तो यंग जेनरेशन को श्योर पसंद आएगी। राजीव वर्मा का कहना है फिल्म वज़नदार है और नई जेनरेशन पर पकड़ बनाकर सीन दर सीन आगे बढ़ती है। फिल्म में तहजीब की नगरी के गोमतीनगर, आशियाना, हज़रतगंज, कुड़ियाघाट, अमीनाबाद और चैक आदि के साथ ही आसपास के स्थलों में नवाबगंज दिखाई देगा।