पकौड़ा बनाकर 5 साल में होटल खड़ा कर सकते हैं लोग: आनंदीबेन पटेल
नई दिल्ली: गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल 76 वर्षीय आनंदीबेन पटेल ने पकौड़ा को लेकर हो रही सियासत पर अपनी बात रखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकौड़ा को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है। आनंदीबेन ने कहा है कि पकौड़ा बनाकर दो साल में रेस्टोरेंट और 4-5-6 साल में होटल खड़ा किया जा सकता है। खबर के मुताबिक आनंदीबेन ने कहा है कि विपक्ष प्रधानमंत्री के उस बयान को गलत तरीके से पेश कर रहा है, जिसमें उन्होंने किसी शख्स के द्वारा पकौड़ा बेचकर 200 रुपये कमाने को रोजगार से जोड़कर बताया था। उन्होंने कहा कि पकौड़ा बनाना भी एक कौशल है, जो एक समृद्ध व्यापार की नींव का पत्थर साबित हो सकता है। आनंदीबेन ने कहा- ”आप लोगों ने जरूर देखा होगा कि लोकसभा में इस बारे में चर्चा चल रही थी। अगर प्रधानमंत्री कहीं जाते हैं, वहां प्रदर्शन होने लगते हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि लोगों ने पकौड़ा दिखाकर प्रदर्शन क्यों किया, क्या पढ़े-लिखे लोग भी पकौड़ा बनाने जा रहे हैं?