स्वास्थ्य ईश्वर की ओर से एक अमूल्य उपहार है
अल-कुरआन इन्स्टीट्यूट और हील इण्डिया के फ्री मेडिकल कैम्प में 750 मरीज़ लाभान्वित
लखनऊ। मानव जीवन के लिए स्वास्थ्य ईश्वर की ओर से एक अमूल्य उपहार है, जिसका संरक्षण और देख रेख हर इन्सान की अहम ज़िम्मेदारी है। आज हमारा समाज ग़रीबी और बेरोज़गारी के कारण परेशान है विशेषकर बहुत से लोग इलाज न करा पाने के कारण खतरनाक रोगो का शिकार हो जाते हंै, जिसके फलस्वरूप पूरा घर तबाह व बर्बाद होने लगता है और इस का प्रभाव समाज पर पड़ता है। इन्हीं परिस्थितियों से समाज को बचाने के उद्देश्य से संस्था हील इण्डिया और अल-कुरआन इन्स्टीट्यूट के सहयोग से एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन सुन्दर नगर, सोना बट्टा बरोरह, कैम्पबेल क्षेत्र में किया गया जिसका उदघाटन पदमश्री प्रोफेसर आसिफा ज़मानी चैयरपरसन उ0प्र0 उर्दू अकैडमी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ने शिविर में रोगियों की संख्या और ज़रूरतमंदो को देख कर चिन्तित होते हुए इस समाजी कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यो में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि हमारे समाज के पुरुष व महिला एवं बच्चे बच्चियां रोगो से छुटकारा प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने अपने हाथों मरीज़ो को दवाईयां भी वितरित की।
इस कैम्प में डा0 कौसर उस्मान मेडिसिन विभाग, डा0 सिराज शम्सी चाइल्ड स्पेषलिस्ट, डा0 तारिक़ अन्सारी, डा0 मुईद अहमद महानिदेशक वी केयर हॉस्पिटल एवं जनरल फिजीशियन डा0 तौसीफ, डा0 नाज़िर, डा0 महफूज़, डा0 अतीक़ अहमद,डा0 संजय पाण्डेय, डा0 अहमद रज़ा आदि ने मरीज़ो का फ्री इलाज किया। रोगियों के लिए खून की जाँच, ब्लड प्रेशर, शूगर की जाँच के अलावा ई0सी0जी की भी व्यवस्था थी। मरीज़ो को मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। महिलाओं के लिए डा0 मीना पाण्डे और डा0 रूखसान की देख रेख में अलग से व्यवस्था थी। इस कैम्प से लगभग 750 मरीज़ो ने लाभ उठाया। कैम्प के बेहतर संचालन के लिए डाक्टर्स, संस्था के सदस्य, इन्स्टीट्यूट के इंर्चाज मौलाना क़मर आलम नदवी और मदरसा जामिया इस्लामिया अशरफुल उलूम के संस्थापक और महानिदेशक मौलाना नसीम नदवी के अतिरिक्त वालेन्टियर्स अज़ीज ़अनवर खां, मुर्तज़ा हसन, मो0 अनस, मो0 कामरान, मौलाना मो0 उवैस, हाफिज़ मोअज्ज़म और नग़मा ज़फर, सादिया आदि की अच्छे कार्य और सहयोग पर संस्था के महासचिव ज़ियाउल हसन उस्मानी ने धन्यवाद दिया।