2019 चुनाव में पकौड़ा क्रांति रंग लायेगी: आशुतोष
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पकौड़ा को लेकर तंज कसकर ट्विटर पर बैठे लोगों के निशाने पर आ गए। आशुतोष ने ट्वीट में लिखा- ”देश में पकौड़ा क्रांति का आगाज हो चुका है। मोदी जी इस क्रांति के जनक हैं। 2019 चुनाव में पकौड़ा क्रांति रंग लायेगी।” आशुतोष ने यह ट्वीट समाचार पत्रों की तस्वीरें शेयर करते हुए किया। इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजरों नें तस्वीरें शेयर करते हुए प्रतिक्रियाएं दीं। महेंद्र नाम के यूजर ने लिखा- ”कांग्रेस सरकार ने जब मनरेगा योजना शुरू की थी तब मर गए थे क्या? तब विरोध क्यों नहीं किया। साल भर में 100 दिन गेंती फावड़ा लेकर काम करो और 250 दिन बेरोजगार रहो, क्या इसे रोजगार मानोगे?”
कुलदीप सिंह ने लिखा- ”इसी पकौड़ा क्रांति से जहां मेहनतकश लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर वह दूसरों को रोजगार देने में भी समर्थ होगा। हां, हराम की कमाई पर पलने वाले चंदाखोर जरूर भूल गए हैं कि 1 करोड़ के समोसे निगलने वाला उनका सरदार कभी इन्हीं पकौडों के साथ अपनी जिदंगी बिताता था।”