एवोक इण्डिया ने मनाया अपना पांचवां स्थापना दिवस
लखनऊ: avok इण्डिया देश में वित्तीय साक्षरता, समावेश, जागरूकता एवं प्रबंधन के क्षेत्र में अपने कार्य के पाॅच वर्ष पूरे होने पर अपने स्टेक होल्डर्स, सहयोगियों, ग्राहकों, कर्मचारियों एवं शुभचिन्तकों के लिये एक वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन लखनऊ के एम. बी. क्लब मे किया गया।
इस अवसर पर बदलते आर्थिक परिवेश मे वित्तीय साक्षरता की आवश्यकताश् विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. सुब्रतो चक्रवर्ती अध्यक्ष एवोक इण्डिया सलाहकार समिति, श्री अनुनय कुमार निदेशक एंव नेशनल हेड इन्वेस्को एसेट मैनेजमेंट इण्डिया लि. श्री ए. के माथुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ मैनेजमेंट एसोसियेसन, प्रो. एस. एस परिहार जयपुरिया मैनेजमेंट इन्सटीट्यूट, श्री प्रवीण द्विवेदी अध्यक्ष एवोक इण्डिया समूह ने विषय पर चर्चा की।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. चक्रेवर्ती ने कहा कि सरकार द्वारा जनधन खातों के माध्यम से बिचैलियो को हटाकर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियो के खाते मे देने का प्रबन्ध किया हैं। सरकार के प्रयासो के बावजूद लोगो को अनौपचारिक वित्तीय व्यवस्था से बाहर लाने के लिये उचित वित्तीय शिक्षा की दिशा में एवोक इण्डिया द्वारा किये गये प्रयास सराहनीय है। इन्वेस्को इण्डिया के श्री कुमार ने तेजी से बदलती अर्थव्यवस्था में लोगो में वित्तीय जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
संस्था के अध्यक्ष श्री प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि 2018 में एवोक इण्डिया द्वारा विगत वर्षाे में शिक्षित किये गये लोगो पर हुए प्रभाव विष्लेशण पर शोध कार्य कराया जायेगा।
कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य नागरिकों एव अधिकारियो जैसे जस्टिस श्री एस.सी वर्माए श्री जावीद अहमद आई.पी.एसए श्री अनुप चन्द्र पांडे आई.ए.एस श्री पी.सी मीना आई.पी.एस श्री विशन प्रकाश डा.दीपक अग्रवाल प्रो. अरविन्द मोहन डा. कीर्ति नारायन आदि मौजूद थे।
शहर के युवा गायक श्री शिवांश एवं उनके बैंड ने अपने गिटार की धुन पर गाये हुए गीतो से लोगो का मन मोह लिया।