एमिफोरिया में दिखे फैशन के विविध रंग
लखनऊ: एमिफोरिया-2018 के दुसरे दिन आज एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ परिसर में भारतीय सांस्कृतिक विरासत और स्वाद के कई रंग नजर आए। एमिफोरिया में दूसरे दिन जहां छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत की वहीं शाम को आयोजित एमिटी डिजाइनर्स अवार्डस् में फैशन के रंग बिखेरे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी और राज्य मंत्री विज्ञान एवं तकनीकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मोहसिन रजा एमिटी डिजाइनर्स अवार्डस मे शामिल हुए।
नवोदित फैशन डिजाइनरो की प्रतिभा को आंकने के लिए बतौर निर्णायक कार्यक्रम में फोकस्ट्रोट स्टूडियो के डिजाइन डायरेक्टर अतुल वर्मा, फ्री लांसर फैशन डिजाइनर शालिनी रंजन, रिलायंस टेªंड की क्षेत्रीय मार्केटिंग प्रबंधक प्रियंका उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एमिटी स्कूल आफ फैशन टेक्टनोलाॅजी की निदेशिका पूजा वर्मा, एमिटी लखनऊ परिसर के निदेशक अकादमिक सुनील धनेश्वर, एमिटी लखनऊ परिसर के उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क आशुतोष चैबे सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
एमिटी डिजाइनर्स अवाड्र्स में धमाकेदार संगीत और शक्तिशाली प्रकाश किरणों के बीच रैम्प पर कैटवाॅक करती माॅडल्स को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। एमिटी डिजाइनर्स अवार्डस में एमिटी स्कूल आफ फैशन टैक्नालाजी के अलावा एमिटी स्कूल आॅफ लैंग्वेजेज, आईआईएफटी गोरखपुर, आरएमएल अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, गोरखपुर विश्वविद्यालय, आईआईएफटी धनबाद आदि के फैशन डिजाइनर्स ने भी हिस्सा लिया।
एमिटी स्कूल आॅफ फैशन टैक्नाॅलाजी की ओर से आयोजित इस फैशन शो में नवोदित फैशन डिजाइनरों द्वारा डिजाइन किए गए वस्त्रों को एसेंस आॅफ खादी, ब्यूटी आफ सिल्क, मुगल्स, मेडीटेशन एट मणिकार्णिका, ए राॅयल अफेयर, हिन्द ओवर द ग्लोब, इंग्लिश इनबेलिसमेंट, द जेम, रस्टिक मेरर और प्लैटोनिक ओसन आदि शीर्षकों के तहत प्रस्तुत किया गया।
धमाकेदार फैशन २ाो के बाद बारी आई अवार्डस् की जिसमें एमिटी स्कूल आफ फैशन टेक्नोलाॅजी के प्रतिभागियों में से एसेंस आॅफ खादी को प्रथम पुरस्कार और द जेम थीम की प्रस्तुति को उप विजेता घोषित किया गया। वहीं एमिटी विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से आयी प्रस्तुतियों में एमिटी स्कूल आफ लैंग्वेजेज की प्रस्तुति मेंडिटेशन एट मणिकर्णिका को प्रथम पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में आये अन्य संस्थानों की प्रस्तुतियों में से आईआईएफटी धनबाद की प्रस्तुति खादी वियर को प्रथम पुरस्कार और आरएमएल अवध यूनिवर्सिटी की प्रस्तुति गोग्रीन को उपविजेता घोषित किया गया।