रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया है. फिलहाल रेपो रेट 6 फीसदी पर स्थिर है. वहीं, CRR 4 फीसदी पर बरकरार है. आम आदमी के हिसाब से इसे समझें तो इसका मतलब है कि कस्‍टमर के लिए बैंक लोन सस्‍ता नहीं होगा और न ही ईएमआई में कोई राहत मिलेगी. आपको बता दें कि अर्थशास्त्रियों ने पहले ही ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं होने का अनुमान जताया था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई की ओर से इस साल ब्याज दरें घटेंगी ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन बढ़ोतरी की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, क्योंकि महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई दरें बढ़ा सकता है.

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018 के लिए जीवीए ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018 में जीवीए ग्रोथ का अनुमान 6.7 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी किया है. वहीं, वित्त वर्ष 2019 में जीवीए ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. आरबीआई के मुताबिक अप्रैल-सितंबर 2018 में रिटेल महंगाई दर 5.1-5.6 फीसदी रहने का अनुमान है. अक्टूबर 2018-मार्च 2019 में रिटेल महंगाई दर 4.5-4.6 फीसदी रहने का अनुमान है.