शेयर बाजार ने लगाया गोता, निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों की वजह से शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भारी गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में गिरावट बढ़ी जिससे सेंसेक्स 1274 अंक और निफ्टी 390 अंक तक गिर गया. आज की गिरावट से निवेशकों के अनुमानित रूप से 5.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक डूब गए. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भी सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट रही थी.
गिरावट की शुरुआत बजट के दिन गुरुवार को ही हो गई थी, जो शुक्रवार को काफी बढ़ गई. दोनों दिन मिलाकर गिरावट 800 अंकों से अधिक की थी, जिससे दो दिन में ही निवेशकों के लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपए डूब गए.
बाजार की गिरावट पर सरकार ने भी अपनी प्रतिक्रिया जताई है. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि यह गिरावट एलटीसीजी यानी लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगाए जाने की वजह से नहीं आई है, बल्कि घरेलू मार्केट पर ग्लोबल मार्केट की गिरावट का असर है.
मंगलवार को रुपए की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 64.35 के स्तर पर खुला. जबकि सोमवार को रुपया बिना किसी बदलाव के 64.06 के स्तर पर बंद हुआ था.
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का असर एशियाई बाजारों पर देखने को मिल रहा है. आज जापान का बाजार निक्केई 1196 अंक यानी 5.27 फीसदी की गिरावट के साथ 21,486 अंक पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह हैंग सेंग 1385 अंक गिरकर 30,861 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 370 अंक लुढ़ककर 10,326 अंक पर कारोबार कर रहा है.
कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 2492 अंक पर कारोबार कर रहा है. जबकि ताइवान इंडेक्स 510 अंक की गिरावट के साथ 10,435 अंक पर कारोबार कर रहा है. शंघाई कम्पोजिट में 2.14 फीसदी की कमजोरी है. वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 112 अंक टूटकर 3371 अंक पर कारोबार कर रहा है.
सोमवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1263.57 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 1163.64 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी.
मार्केट एक्सपर्ट विवेक मित्तल ने बाजार खुलने से पहले ही न्यूज18 हिंदी से बातचीत में कहा था कि मंगलवार को सेंसेक्स 1000 अंकों से भी अधिक नीचे जा सकता है. इसी तरह इसमें निफ्टी 300 से 400 पॉइंट्स नीचे जा सकता है.