‘पकौड़ा प्रदर्शन’ में आज़म खां भी शामिल
रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान भी ‘पकौड़ा प्रदर्शन’ में शामिल हो गए हैं। सपा नेता के प्रभाव वाले क्षेत्र रामपुर में सोमवार (5 फरवरी) को पकौड़ा प्रदर्शन किया गया। आजम खान के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पकौड़े तले। सपा नेता न केवल इसमें शामिल हुए बल्कि पकौड़े का स्वाद भी चखा। लोगों ने टि्वटर पर भी दिलचस्प टिप्पणियों के साथ इसका मजा लिया। संजय बैतुले ने लिखा, ‘पकौड़ा बीफ से ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक है।’ कौशल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘समाजवादी पार्टी के पास कोई काम नहीं है, अब यही करेंगे।’ एक व्यक्ति ने लिखा, ‘भगवान करे ऐसे प्रोटेस्ट डेली होते रहें…फ्री में चाय-पकौड़े मिलते रहें।’ संदीप मित्तल ने लिखा, ‘सपा के पकौड़े की गुणवत्ता उसी तरह बहुत खराब है, जैसे इनके नेता और राजनीति।’ खलील अहमद ने ट्वीट किया, ‘अमित शाह के भाषण से साफ जाहिर है कि 2019 का चुनाव भजापा पकौड़े के दम पर लड़ेगी।’ जितेंद्र ने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि सपा को आखिरकार कोई काम तो मिला।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक साक्षात्कार में रोजगार को लेकर सवाल पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने पकौड़ा तलने वालों का उदाहरण दिया था। उनके इस बयान के बाद विपक्षी दल उन पर हमलावर हो गए। युवाओं के लिए कम होते रोजगार के अवसरों को लेकर सवाल पूछे जाने लगे। रोजगार के मौकों में कमी को लेकर मोदी सरकार के विरोध में देश के कई हिस्सों में पकौड़े तलने की घटनाएं सामने आने लगीं।