यूपी: पिछले 48 घंटे में 16 एनकाउंटर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में अब तक प्रदेश में पुलिस और अपराधियों के बीच 1142 एनकाउंटर हो चुके हैं. 2744 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, वहीं 34 को पुलिस ने मार गिराया. पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस मामले में सबसे आगे रहा. अकेले मेरठ जोन में ही 449 इनकाउंटर हो चुके हैं, इनमें 985 की गिरफ्तारी हुई, जबकि 22 अपराधी मारे गए और 155 घायल हुए. इनमें 128 पुलिसकर्मी घायल भी हुए, जिनमें से 1 शहीद हुआ. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 20 मार्च 2017 से 31 जनवरी 2018 के बीच उत्तर प्रदेश में कुल 1142 पुलिस एनकाउंटर हुए.
इनमें मेरठ में 449, आगरा में 210, बरेली में 196, कानपुर जोन मे 91, वाराणसी में 73, इलाहाबाद में 54, लखनऊ में 38 और गोरखपुर जोन में 31 इनकाउंटर हुए. इन एनकाउंटर में कुल 247 पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि 4 शहीद हो गए. गिरफ्तार कुल 2744 अपराधियों में से 1853 अपराधी पुरस्कार घोषित रहे. इसके अलावा पुलिस ने अब तक कुल 167 के खिलाफ रासुका लगाई, जबकि 169 अपराधियों की 1 अरब 46 करोड़ 79 लाख 49,779 रुपए की संपत्तियां जब्त हुईं.
वहीं पिछले दो दिनों की बात करें तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलग-अलग शहरों में 16 एनकाउंटर कर 26 अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं इस ताबड़तोड़ एनकाउंटर से एक इनामी बदमाश ढेर हुआ है. तीन शातिर बदमाश पुलिस की गोलियों से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं.
आंकड़ों के अनुसार, अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ के मामले में पश्चिम उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा. यही वजह है कि यूपी से लगातार पुलिस एनकाउंटर की खबरें आम हो गई हैं. यूपी के अलग-अलग शहरों में पुलिस ने एनकाउंटर कर बड़े अपराधियों को ढेर किया है. मुजफ्फरनगर में भी 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा. इन्द्रपाल 30 से ज्यादा कई बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका था और काफी लंबे समय से पुलिस को बदमाश इंद्रपाल की तलाश थी. वहीं, वह एक पुलिस वाले की हत्या में भी शामिल था.
राजधानी स्थित कृष्णानगर इलाके में शनिवार सुबह पुलिस और बावरिया गैंग के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें गैंग के दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. मौके से गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाशों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
वहीं बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में 2 फरवरी तड़के सुबह खोराबार के राम नगर कडजहां में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ था. इस दौरान पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश मनीष यादव और उसके साथी संदीप को गोली मारकर घायल कर दिया. मुठभेड़ में एसओ खोराबार व एसओ झंगहा भी घायल हुए थे.