नोटों का रंग बदलने से भ्रष्टाचार नहीं खत्म होगा: अखिलेश
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता को झूठे सपने दिखाकर छलने का काम किया है। रविवार को जनवादी सोशलिस्ट पार्टी की जनस्वाभिमान रैली में अखिलेश यादव ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश ने कहा कि नोटबन्दी या नोटों का रंग बदलने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा। अखिलेश ने सवाल पूछा कि केंद्र में साढ़े तीन साल व यूपी में दस महीने से भाजपा की सरकार है क्या भ्रष्टाचार रुका।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि गंगा की सफाई के नाम पर केवल सरकार ने धोखा दिया है। सवाल किया कि काशी की जनता ही बताए कि गंगा कितनी साफ हुई है। अखिलेश ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने गोमती और वरुणा नदी की सफाई करवाई। इसके अलावा हमने सड़कें बनवाईं, पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए जमीन दी। उन्होंने कहा चौहान समाज हमारे छोटे भाई की तरह हैं। सपा आपके साथ कदम मिलाकर चलने को तैयार है।