कासगंज के बाद अमेठी में हिंसा, 1 की मौत
अमेठी: उत्तर प्रदेश के कासगंज के बाद अब अमेठी में दो गुटों के बीच आपस में भिड़ंत हो गई है। इस भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं पांच घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस पार्टी पर भी हमला किया गया। अमेठी पुलिस का कहना है कि यह दो परिवारों के बीच की पुरानी रंजिश का मामला है। पुलिस के मुताबिक अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के निरीक्षण भवन के सामने एक अज्ञात शख्स ने बम फेंका। बमबाजी के बाद कई राउंड फायरिंग हुई, इस फायरिंग में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल पसरा हुआ है। किसी भी अप्रिय घटना को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी है कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।