लखनऊ। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में आज यहां पर्यटन भवन में आयोजित हुये अवध व्यापारी महा सम्मेलन में समस्याओं को उठाते हुये कहा गया है कि व्यापारी समाज मजबूर नहीं मजबूत बने। प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला के जन्मदिन पर आयोजित हुये इस सम्मेलन में जहां व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को मुकुट पहना व माल्यार्पण कर उन्हें जन्मदिन की बधायी वहीं इस मौके पर प्रदेश के वरिष्ठ व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया। इससे पहले दीप प्रज्जवलित कर इस महासम्मेलन का शुभारम्भ करते हुये प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने सम्बोधित करते हुये कहा कि जहां सरकार एक देश एक टैक्स की बात करती है लेकिन वहीं इसके विपरीत मंडी टैक्स भी साथ लेती है, जो मंडी टैक्स अन्य प्रदेश में नहीं है, इसे व्यापारी हित में वापस होना चाहिए। इसके अलावा जीएसटी की विसंगतियों से प्रत्येक व्यापारी परेशान है जीएसटी को सरलीकरण बनाते हुए टैक्स को दो स्लैब में किया जाए और दैनिक उपयोगी वस्तुओं को प्रथम स्लैब में किया जाए, ब्रांडेड गले को टैक्स फ्री किया जाए जिससे आम नागरिक को लाभ मिल सके। व्यापारी की समस्या के समाधान के लिए व्यापारी आयोग का गठन किया जाए। इस मौके पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव हाजी बदरुद्दीन अहमद ने कहा कि व्यापारी समाज को दी जाने वाली पेंशन की राशि को दोगुना किया जाये। इसके साथ ही कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियां गत वर्षो से व्यापारियों के लिए लाभकारी नहीं रही है, नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार बंदी की कगार पर है, जिससे लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं, सरकार डीजल और पेट्रोल की दामों में बेहताशा दरों को रोकने में असहाय दिख रही है और तेल कंपनियां प्रतिदिन तेल के दाम बढ़ा रही हैं जिससे महंगाई बढ़ रही है। श्री बदरूद्दीन ने कहा कि भाजपा पहले एफडीआई का विरोध करती रही, परंतु सरकार के आने पर भाजपा ने ही एफडीआई की अनुमति दे दी, सिक्कों को लेकर बाजारों में भ्रांतियां फैली हुई है और व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। सरकार से हम आग्रह करते हैं कि मांग पत्र पर विचार करें और व्यापारियों को पूरा हक देने का कार्य करें अन्यथा व्यापारी सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। सम्मेलन के अंत में पन्द्रह सूत्रीय मांगपत्र को प्रस्तुत किया गया जो जीएसटी काउन्सिल के समक्ष प्रस्तुत कर केन्द्र और प्रदेश सरकार को भी अवगत कराया जायेगा। अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के संचालन में हुये इस महासम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रदेश शालिनी आर्या- प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ, गणेश यादव-प्रदेश उपाध्यक्ष, मुरलीधर जायसवाल-जिला अध्यक्ष वाराणसी, पीसी गुप्ता-मंडल प्रभारी लखनऊ, राहुल गुप्ता-जिला अध्यक्ष लखनऊ, रेनू शाही-जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लखनऊ, नीरज गुप्ता-प्रदेश संगठन मंत्री, सज्जन लाल गुप्ता-प्रदेश महासचिव, के के गुप्ता-फैजाबाद, जीतेश हयारण-झांसी, अरुण अग्रवाल-चित्रकूट, सुरेंद्र सिंघल-मेरठ, विजय कपूर-वाराणसी, प्रवीण गोयल, अकरम खान-बरेली, अमरेंद्र पांडे-बस्ती, नीरज तिवारी-देवीपाटन, भारती पांडे-प्रदेश प्रभारी, सुनीता यादव-प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कीर्ति अग्हिोत्री, मनीषा जैन-प्रदेश सचिव, किरन जायसवाल, भारती गुप्ता-प्रदेश उपाध्यक्ष, उमा जायसवाल-फैजाबाद, स्मृति टंडन-कानपुर, रीना शर्मा-कानपुर, ज्योति रावत-कानपुर, प्रिंस खान-नगर अध्यक्ष लखनऊ, रफीक अहमद, विपिन पांडे, निर्मल कुमार श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, जीशान खान-उपाध्यक्ष लखनऊ मण्डल, प्रणव मधुपुरी सहित कई प्रमुख व्यापारी मौजूद थे।