नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर पद्मश्री पुरस्‍कार की घोषणा कर दी गई है. विभिन्‍न क्षेत्रों में बेहतर काम करने ओर सेवा देने वालों को पद्मश्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है. इस बार सभी राज्‍यों से 15700 लोगों ने इस पुरस्‍कार के लिए आवेदन किया है.

पद्मश्री पुरस्‍कार पाने वालों में साहित्‍य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले महाराष्‍ट्र के अरविंद गुप्‍ता, कला के क्षेत्र में मध्‍य प्रदेश के भज्‍जू श्‍याम, दवा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले केरल के लक्ष्‍मी कुट्टी और केरल के एमआर राजगोपाल, सुलागति नरसिम्‍हा का नाम है.

इनके अलावा खेल के क्षेत्र में ओलंपियन मुरलीकांत पेटकर, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषिनी मिस्त्री, प्लास्टिक रोड मेकर राजगोपालन वासुदेवन, साहित्‍य के क्षेत्र में विजयालक्ष्मी नवनीथकृष्णन और मेडिसिन में येशी ढोडेन को भी पद्मश्री सम्‍मान दिया जाएगा.

पिछले साल 89 लोगों को पद्मश्री पुरस्‍कार से नवाजा गया था. यह पुरस्‍कार साहित्‍य, खेल, शिक्षा, कला, सामाजिक कार्य और व्‍यवसाय के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को दिया जाता है.