‘कलीरें‘, पंजाब के एक छोटे शहर की रहने वाली मीरा की कहानी
ज़ी टीवी अब अपना नया फिक्शन शो ‘कलीरें‘ शुरू करने जा रहा है। यह शो पंजाब के एक छोटे शहर की रहने वाली मीरा की कहानी है, जिसके लिए रिश्तों के अलग ही मायने हैं। इस शो के लॉन्च के जरिये ज़ी टीवी ‘आज लिखेंगे कल‘ की अपनी ब्रांड विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है। इस विचारधारा के अनुरूप आम आदमी की ख्वाहिशों और उसके अरमानों की झलक दिखाई जाती है और उन संघर्षों को दिखाया जाता है जो वे अपने असाधारण कल के लिए करते हैं। ‘कलीरें‘ का निर्माण निखिल सिन्हा की ट्राएंगल फिल्म्स ने किया है।
‘कलीरें‘ में मीरा का सफर दिखाया गया है, जिसमें वह दूल्हा-दुल्हन को लेकर पंजाब में प्रचलित आम धारणाओं के विपरीत जाकर खुद अपनी पहचान बनाना चाहती है। शो में यह दिखाया जाएगा कि एक योग्य पति से शादी ही एक औरत की जिंदगी के नए अध्याय के लिए जरूरी है और यह नया रिश्ता किसी तरह की बनावट के बजाय आपसी समझ और पारदर्शिता की बुनियाद पर टिका होना चाहिए। इस शो से टीवी पर अपनी शुरुआत कर रहीं अदिति शर्मा, मीरा के किरदार में नजर आएंगी जबकि पॉपुलर एक्टर अरजीत तनेजा इस शो के प्रमुख नायक होंगे।