गौ सेवा आयोग ने गोकशी मामले की मांगी रिपोर्ट
लखनऊ । प्रदेश की राजधानी के गोसाईगंज थानान्तर्गत हुयी गोकशी का मामला गौ सेवा आयोग पहंुच गया है। आयोग ने शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले की तत्काल रिपोर्ट मांगी है। साथ ही इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी को भी भेजी है। इससे पहले गोसाईगंज का गोकशी मामला सामने आने के बाद अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने आज ही आयोग पहंुच कर इस मामले को सामने रखते हुये तत्काल उच्चस्तरीय जांच की मांग कर दोषियों को पकड़ कर तत्काल कड़ी काररवाई की मांग की। महासंघ के अध्यक्ष कलीम भारतीय और महामंत्री इन्द्रेश शुक्ल का दो सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल आज दोपहर गौ सेवा आयोग पहंुचा, जहां उन्होंने गोसाईगंज में हुयी गोकशी के मामले को उठाया, जिस पर आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल इस मामले की पूरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। इससे पहले महासंघ के अध्यक्ष कलीम भारती, महामंत्री इंद्रेश शुक्ला महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीरा गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री महताब खान चांद पंकज सिंह बीजेपी पांडे सहित कई पदाधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की, और तत्काल इस मामले को आयोग में पहंुचाने का निर्णय लिया। जिसके क्रम में अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ का दो सदस्यीय दल ने आज दोपहर गौ सेवा आयोग पहंुच कर मामले की शिकायत दर्ज करायी। उधर आयोग से मिलने के बाद महासंघ के अध्यक्ष कलीम भारतीय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निरन्तर हो रही गोकशी की घटनाओं पर रोक नहीं लगी और दोषियों के खिलाफ काररवाई नहीं हुयी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विश्वास टूट जायेगा, क्योंकि मौजूदा प्रदेश सरकार गौ रक्षा को लेकर संवेदनशील है। इसके साथ ही महामंत्री इन्द्रेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की जनता को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है कि वह गोकशी मामले में संज्ञान लेकर कड़ी काररवाई करने के लिये ठोस कदम उठायेगें। उल्लेखनीय है कि गोसाईगंज थानान्तर्गत अनूपखेड़ा गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक धड़ से कटे हुये पशुओं के शव मिले थे और वहां के प्रधान के शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुयी है।