लखनऊ: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश ने मौजूदा योगी सरकार को दलित विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बाद भी हजारो दलित छारो को वजीफा नहीं मिल पा रहा है ।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने जारी एक बयान में कहा कि योगी सरकार जानकार दलित समुदाय के साथ भेदभाव कर रही है । केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी हजारो दलित छात्र-छात्राओं की छात्रवृति और फीस भरपाई की सरकारी मदद अब तक नहीं मिल पायी है । उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब कुछ इरादतन दलित समुदाय को परेशान करने के लिए किया जा रहा है जिसके चलते छात्रो को कालेज और विश्वविद्यालय अंकतालिका और अन्य शैक्षिक प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहे है । इन छात्रो ने अपनी फीस नहीं जमा की है ।

डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि उनकी पार्टी इस बाबत पूरे मामले की जानकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र के माध्यम से देगी और कार्यवाही की मांग करेगी ।

डॉ. दीक्षित ने बताया पूरा जाड़ा निकल गया है पर अभी भी प्राथमिक विद्यालय के बच्चो को स्वेटर आदि नहीं उपलब्ध करा पाई है । डॉ. दीक्षित ने कहा कि कमीशन के लेनदेन के चलते बच्चो को सर्दी में गरम स्वेटर नहीं मिल पा रहे है । प्रदेश अध्यक्ष रमेश दीक्षित ने कहा कि सरकार की नाकामियों के चलते अगले सत्र के लिए कापी किताबो का भी टोटा होने वाला है । अभी तक प्राथमिक विद्यालयों के लिए छपने वाली कॉपी किताबो के टेंडर तक नहीं करवा पा रही है । पूरी सरकार हर मोर्चे पर फ़ैल हो गयी है । मौजूदा सरकार के रवैये से शिक्षा जगत में त्राहि त्राहि है ।