दावोस में प्रधानमंत्री को भारत में बढ़ते आर्थिक असामनता के बारे में भी बताना चाहिए: राहुल
नई दिल्ली: दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही अपना भाषण पूरा किया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर हमला बोल दिया. राहुल गांधी ने कहा कि दावोस में प्रधानमंत्री को भारत में बढ़ते आर्थिक असामनता के बारे में भी बताना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वो दावोस के लोगों को बताएं कि भारत की एक प्रतिशत आबादी के पास देश की कुल संपदा का 73 प्रतिशत ही क्यों हैं? राहुल ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ये बात एक ट्वीट के जरिए कही है.
इसमें उन्होंने एक खबर को भी टैग किया है, जिसमें आक्सफैम सर्वे के हवाले से कहा गया है कि 2017 में भारत में कुल संपदा का 73 प्रतिशत भाग देश की एक प्रतिशत अमीर आबादी के पास है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, स्विटजरलैंड में स्वागत है. कृपया दावोस को बताइये कि भारतीय आबादी के एक प्रतिशत को उसकी संपदा का 73 प्रतिशत क्यों मिल रहा है. मैं आपके लिए पहले से तैयार एक खबर टैग कर रहा हूं’’