सलमान ख़ान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को भारत के बाद अब चाइना में रिलीज़ किया जाएगा. साल 2015 में भारत में रिलीज़ हुई कबीर ख़ान निर्देशित इस फिल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया था और ये सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है और खबर लिखे जाने तक इस फिल्म की वैश्विक कमाई 630 करोड़ बताई गई है (निर्माताओं के अनुसार).

अब अपनी इस बंपर हिट के साथ सलमान खान चाइना के बाज़ार में अपना खाता खोलेंगे. इससे पहले उनकी कोई भी फिल्म चीनी भाषा में डब कर के रिलीज़ नहीं की गई है.

अब इस फिल्म की सफलता को एक नए दर्शक बाज़ार में भुनाने के लिए इस फ़िल्म को चाइना में रिलीज़ किया जाएगा और इस फिल्म के चाईनीज़ पोस्टर का खुलासा सोशल मीडिय पर हुआ.

सलमान खान टीम नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर पहले इस पोस्टर की झलक दिखी और फिर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसे ट्विटर पर साझा किया.
हालांकि चाईनीज़ रिलीज़ के लिए पोस्टर को ज्यादा बदला नहीं गया है और इस पोस्टर पर सलमान ख़ान और हर्षाली मल्होत्रा नज़र आ रही हैं. लेकिन सारे टेक्सट को चीनी भाषा में लिखा गया है.

आपको बता दें कि चाईना के फिल्म बाज़ार में आमिर खान पहले से ही एक मेगा स्टार हैं और उनकी फिल्म दंगल ने सिर्फ चाईना की कमाई के दम पर कुल 1700 करोड़ का कारोबार कर दिया था. अब सलमान भी आमिर खान की राह पर चलते हुए अपनी फिल्म को चाईना में रिलीज़ करने वाले हैं.

हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये फिल्म चाईना में हिट ही होगी क्योंकि बाहुबली, जो भारत में एक मेगा हिट थी, चाईना में ज्यादा कमाल नहीं कर सकी. ऐसे में सलमान की फिल्म को आमिर वाली सफलता मिलेगी या नहीं 2 मार्च के बाद साफ हो जाएगा क्योंकि इसी दिन चाईना में बजरंगी भाईजान को फिर से रिलीज किया जाएगा.