येदियुरप्पा ने राहुल को बताया ‘अवसरवादी हिंदू’
बंगलुरु: कर्नाटक इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. दोनों पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुटी हैं. बीएस येदियुरप्पा को दक्षिण में बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. इन दिनों वह जनता का मिज़ाज भांपने के लिए 'परिवर्तन यात्रा' पर निकले हैं.
इस दौरान येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी को 'अवसरवादी हिंदू' बताया. कांग्रेस अध्यक्ष के 'सॉफ्ट हिंदुत्व' और 'टेंपल विजिट' पर हमला बोलते हुए येदियुरप्पा ने कहा, "राहुल गांधी अवसरवादी हिंदू हैं. उन्हें सिर्फ चुनाव के वक्त ही अपने धर्म की याद आती है." येदियुरप्पा ने इस चुनाव में बीजेपी के 150 से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करने का दावा भी किया है. येदियुरप्पा की यह यात्रा 25 जनवरी को मैसूर में खत्म होगी.
येदियुरप्पा ने कहा, "कर्नाटक में राहुल किस मंदिर में जाकर दर्शन कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है. लेकिन, वो अवसरवादी हिंदू हैं. चुनाव खत्म हो जाने के बाद उन्हें हिंदू धर्म याद नहीं रहता. कर्नाटक में राहुल का ये ट्रिक काम नहीं करेगा. जनता मूर्ख नहीं है. वो सबकुछ समझती है. इस चुनाव में जनता सबकुछ समझाएगी भी."
'परिवर्तन यात्रा' के दौरान येदियुरप्पा 28 जिलों के कुल 203 विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं. येदियुरप्पा के मुताबिक, उन्हें इस यात्रा के दौरान लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. शुक्रवार को येदियुरप्पा अपने गृहनगर केआर पेटे पहुंचे थे. उनके मुताबिक, यहां के लोग चाहते हैं कि बीजेपी दोबारा सत्ता में आए.