सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी का संघर्ष जारी है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 335 रनों के जवाब में दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय टीम इंडिया की पहली पारी का स्‍कोर 5 विकेट पर 183 रन था. कप्‍तान विराट कोहली 85 और हरफनमौला हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विराट के अलावा भारतीय टीम के लिए मुरली विजय (46) ही विकेट पर रुकने का जज्‍बा दिखा सके. केएल राहुल (10), चेतेश्‍वर पुजारा (0), रोहित शर्मा (10) और पार्थिव पटेल (19) सस्‍ते में आउट हुए. भारत अभी भी दक्षिण अफ्रीका के स्‍कोर से 152 रन पीछे है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी आज लंच से पहले 335 रन पर सिमट गई. टीम के लिए एडेन मार्कराम और हाशिम अमला के बाद आज कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस (63)ने भी अर्धशतक जमाया.भारत के लिए आर. अश्विन ने सर्वाधिक चार और ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए.

मैच के तीसरे दिन कल देखने वाली बात यह होगी कि विराट कोहली की टीम पहली पारी में अपने स्‍कोर को कहां तक पहुंचाने में कामयाब होती है.