मुजफ्फरपुर में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार सुबह जहरीली चाय पीने से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना में एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिसे पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना पारू थाना इलाके के बहदनीपुर गांव की है. फिलहाल इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार मृतक लोगों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच के आधार आशंका जताई जा रही है पीड़ित परिवार ने चायपत्ती की वजह कीटनाशक का चाय पत्ती के तौर पर इस्तेमाल किया हो. चायपत्ती और कीटनाशक देखने में एक जैसे ही लगते हैं.
हालांकि पुलिस जांच पूरी होने तक कुछ भी साफ तौर पर कहने से बच रही है. पुलिस ने मृतक के घर से कुछ सेंपल भी लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. इन सेंपल की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ हो पाएगी.
गौरतलब है बिहार समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में पहले मिड डे मिल खाने से ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है.