अमेठी में राहुल मनाएंगे मकरसंक्रांति!
लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर आ रहे हैं. दो दिवसीय दौरे में राहुल गांधी 15 और 16 जनवरी को अमेठी में रहेंगे. उधर राहुल के इस दौरे को लेकर अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
एक तरफ जहां राहुल ने गुजरात में मंदिरों-मंदिरों में जाकर मत्था टेका तो साल के पहले त्योहार मकर संक्राति के बाद अपनों के बीच अमेठी आ रहे हैं. अमेठी कांग्रेसियों में खासा उत्साह है.
राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेंद मिश्रा ने कहा कि हमारे सांसद अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमेठी आ रहे हैं. उनके विशेष स्वागत के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है.
उन्होंने कहा कि लोगों में राहुल के दौरे को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि राहुल के स्वागत में किसान, युवा, महिलाएं भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगीं.
राहुल गांधी 15 तारीख को सलोन और अमेठी विधानसभा जाएंगे. इसके बाद 16 जनवरी को गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे. इस दौरान राहुल जगह-जगह लोगों से मुलाकात भी करेंगे.