बहरीन में मोदी सरकार पर बरसे राहुल
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहरीन में कन्वेंशन ऑफ ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ऑरिजिन को संबोधित किया. राहुल गांधी ने यहां बहरीन में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों के सामने अपनी बात रखी. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ये उनकी पहली विदेश यात्रा थी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप देश के लिए क्या अहमियत रखते हैं. आप देश के लिए महत्वपूर्ण हैं. देश इस समय संकट में है और आप देश की मदद कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि रोजगार सृजन के मामले में देश आठ साल पीछे है. रोजगार सृजन करने, विश्व स्तर की शिक्षा व्यवस्था करने और गरीबी दूर करने की जगह हम नफरत फैलाने और देश को बांटने का काम कर रहे हैं.
राहुल ने गुजरात चुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है और बीजेपी वहां बच के निकली है.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी से भारत की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है. उन्होंने प्रवासी भारतीयों से मदद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश में भाईचारा और अहिंसा फैलाने में हमें आपकी मदद की जरूरत है.