अमरीकी धमकी के बाद ढीले पड़े पाकिस्तान के तेवर
हाफिज सईद, मसूद अजहर के संगठनों को धन देने वालों को दी चेतावनी होगी, जुर्माने के साथ होगी दस साल तक की जेल
इस्लामाबाद: अमरीका द्वारा सुरक्षा सहायता बंद किये जाने की घोषणा से परेशान पाकिस्तान ने देश में चल रहे मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद द्वारा संचालित तथाकथित चैरिटी सहित प्रतिबंधित संगठनों को धन मुहैया कराने वालों को भारी जुर्माने के साथ दस साल तक की जेल की सजा होगी. यह चेतावनी उर्दू में देशभर में विज्ञापन के तहत दी गई है. यह विज्ञापन देश के सभी प्रमुख स्थानीय अखबारों में छपे हैं.
विज्ञापन में सईद के जमात उद दावा, फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन और मसूद अजहर के जैश ए मोहम्मद सहित 72 संगठनों के नाम बताए गए हैं.
इसी बीच बता दें कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान को 'मानहानि' के लिए 10 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. कुछ दिन पहले ही सरकार ने जेयूडी को चंदा एकत्र करने से प्रतिबंधित किया था.