18 से 26 जनवरी तक दिल्ली के आसमान पर रहेगी पाबन्दी
नई दिल्ली: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर तैयारियों के मद्देनजर एक सप्ताह रोजाना दो घंटे दिल्ली का आसमान विमानों के लिए प्रतिबंधित होने के कारण करीब एक हजार उड़ानें रद्द की जाएंगी या उनका समय बदला जाएगा. हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी हवाई अड्डा आने वाली और यहां से जाने वाली उड़ानें इससे प्रभावित होंगी. उन्होंने कहा कि करीब 500 घरेलू उड़ानें रद्द की जाएंगी तथा कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की समयसारिणी में बदलाव किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इस संबंध में सूचना जारी किया है. सूचना के अनुसार, 18 से 26 जनवरी तक 10:35 बजे से 12:15 बजे तक दिल्ली हवाईअड्डे पर कोई भी विमान उतर नहीं सकेगा और न ही वहां से उड़ान भर सकेगा.
अधिकारी ने कहा कि इससे रोजाना औसतन 100 उड़ानें प्रभावित होंगी. हम 40 अंरराष्ट्रीय उड़ानों को इस समय से पहले या इसके बाद में व्यवस्थित करेंगे. शेष 60 में से भी कुछ उड़ानों को समय देने की कोशिश की जाएगी, मतलब कि लगभग 50 उड़ानें रोजाना रद्द होंगी.