होण्डा की बिक्री पहली बार एक साल में 5 लाख के आंकड़े के पार
भारत में अपनी गतिविधियों के संचालन के 17 सालों में पहली बार होण्डा 2 व्हीलर्स की बिक्री एक ही साल में 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। होण्डा ने जनवरी से दिसम्बर 2017 के दौरान कुल 5,794,893 युनिट्स बेची हैं।
साथ ही होण्डा का निर्यात भी 29 फीसदी बढ़ा है-इसके साथ यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा दोपहिया निर्यातक बन गया है।
2017 में होण्डा के शानदार परफोर्मेन्स और 2017-18 के लिए अपना दृष्टिकोण ज़ाहिर करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘पिछले साल पर नज़र डालें तो साल 2017 उद्योग जगत के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पारम्परिक रूप से मोटरसाइकल पसंद करने वाले राज्यों में स्कूटरों की बिक्री बढ़ी। हमारी क्षमता विस्तार, 3 नए उत्पादों के लाॅन्च तथा दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों में नेटवर्क विस्तार के चलते होण्डा ने पहली बार साल 2017 में 5 लाख युनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। हम अपने उपभोक्ताओं के प्रति आभारी हैं जिन्होंने होण्डा में अपना भरोसा बनाए रखा और आने वाले समय में भी हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा करते हैं। हमें विश्वास है कि 2017-18 में हम 6 लाख युनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लेंगे।’’
दिसम्बर में बिक्री में 77 फीसदी वृद्धि- साल 2017 में साल दर साल सबसे ज़्यादा मासिक वृद्धि
पिछले दिसम्बर माह में नोटबंदी का असर साफ़ था लेकिन इस दिसम्बर में मांग स्पष्ट रूप से दिखाई दी। होण्डा ने 2016 में दिसम्बर माह में 205,158 युनिट्स बेची थीं, लेकिन इस साल दिसम्बर में 363,226 युनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी ने 77 फीसदी की ज़बरदस्त वृद्धि दर्ज की है। कुल बिक्री की बात करें तो 2016 में कंपनी ने 231,763 युनिट्स बेचीं थीं, जबकि 2017 में 390,420 युनिट्स के साथ 68 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।