देहरादून: नोटबंदी और जीएसटी से परेशान ट्रांसपोर्टर ने मंत्री के सामने खाया जहर
देहरादून: देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हल्द्वानी से आए एक ट्रांसपोर्टर ने जहर खा लिया। कारोबारी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने जहर गटका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसका कहना था कि पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी के बाद उसका कारोबार चौपट हो गया है। कारोबारी को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हल्द्वानी के स्थानीय निवासी प्रकाश पांडे ने जनता दर्शन कार्यक्रम में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इससे पहले वह रोरोकर अपनी शिकायत दर्ज करता रहा। ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे बैंक के कर्ज से परेशान है। उसका कहना था कि जीएसटी और नोटबंदी ने उसका कारोबार ठप कर दिया है। वह कर्ज तले डूब गया है।जनता दर्शन कार्यक्रम में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। जहर खाने के बाद BJP कार्यकर्ताओं ने विकास पांडे को दून अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज किया जा रहा है। जातेजाते भी कारोबारी सरकार के खिलाफ बोलता रहा। भाजपा दफ्तर में जिस समय यह वाक्या हुआ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल समस्या सुन रहे थे।