सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी टैब ए 7.0
भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्राण्ड सैमसंगने आज गैलेक्सी टैब ए 7.0 के लॉन्च का ऐलान कियाए जो आपको बिना रूके भरपूर मनोरंजन की गारंटी देगा। गैलेक्सी टैब ए 7.0 सैमसंग की ओर से पेश किया गया सबसे किफ़ायती 4g टैबलेट हैए जो अपने बेहतरीन डिज़ाइनए आकर्षक डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी के साथ शानदार परफोर्मेन्स देता है।
गैलेक्सी टैब ए 7.0 अपने स्लिम डिज़ाइनए राउण्ड ऐजेज़ और नॉन.स्लिप पैटर्न के साथ पकड़ने में बेहद आसान है।इसे आप किसी भी समयए कहीं भी आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं। यह बेहतर एचडी डिस्प्ले के साथ व्यूइंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है। 4000mAH बैटरी द्वारा पावर्ड गैलेक्सी टैब ए 7.0 .9 घण्टे तक का वीडियो प्लेबैक देता है। माइक्रो एसडीकार्ड के ज़रिए इसकी मैमोरी को 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
गैलेक्सी टैब ए 7.0-1.5 GHz क्वैड कोर प्रोसेसरए 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी ;माइक्रो एसडी के ज़रिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैद्ध से युक्त है। इसके 5 मेगा पिक्सल एएफ रियर कैमरा के साथ आप शानदार तस्वीरें ले सकते हैं।साथ ही इसमें 2 एमपीफ्रंट कैमरा भी है।
गैलेक्सी टैब ए 7.0 रु 9,500 की कीमत पर दो रंगों – व्हाईट और ब्लैक में उपलब्ध होगा ।यह 5 जनवरी 2018 से रीटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा।गैलेक्सी टैब ए 7.0 को ऐमज़ॉन से भी खरीदा जा सकता है।