नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के एक और सीनियर अफसर को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. एमपी कैडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर ओपी रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. ओपी रावत 23 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनकी जगह सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ओपी रावत इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.

ओपी रावत इस पद तक पहुंचने वाले एमपी कैडर के पहले अफसर हैं. उनका कार्यकाल 11 महीने का रहेगा. दिसंबर 2018 में सेवानिवृत्त होने के पहले उनके कार्यकाल में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों में चुनाव होंगे.

मध्य प्रदेश में आदिम जाति कल्याण, वाणिज्यिक कर और आबकारी विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके ओपी रावत 2013 में सेवानिवृत्त हो गए थे. उन्हें सरकार ने अगस्त 2015 में चुनाव आयोग में आयुक्त पद से नियुक्त किया था.

हाल ही में एमपी कैडर की स्नेहलता श्रीवास्तव लोकसभा की पहली महिला महासचिव नियुक्त हुईं हैं. इस पद पर उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2017 से 30 नवंबर 2018 तक है.