यूपी: मदरसों में रक्षाबंधन-दीवाली-होली की छुट्टी अनिवार्य
लखनऊ: प्रदेश के सरकारी मान्यता प्राप्त अरबी फारसी मदरसों में अब रक्षाबंधन, दशहरा और दीपावली की छुट्टियां अनिवार्य रूप से होंगी। प्रदेश के मदरसा शिक्षा बोर्ड ने सालाना छुट्टियों के कैलेण्डर में इन हिन्दू त्योहारों को भी शामिल किया है। अभी तक इन हिन्दू त्योहारों पर सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों में अवकाश होना या न होना मदरसा संचालकों की मर्जी पर था।
महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, रक्षाबंधन, महानवमी, दिवाली, दशहरा और क्रिसमस पर भी छुट्टियां शामिल की गई हैं। हालांकि मदरसा के अधिकारी ने बताया कि वह इस प्रस्ताव से नाखुश हैं। इस साल कैलेंडर में छुट्टियां कम कर दी गईं हैं।