ऐक्सिस बैंक ने ओम्नी-चैनल ई-रिटेल प्रदाता साइनकैच के साथ गठबंधन किया है। इसके तहत बैंक के ग्राहकों को स्मार्ट, सेल्फ चेक-आउट समाधान की पेशकश की जायेगी। यह अपनी तरह की पहली साझेदारी हैद्व जिसमें साइनकैच अपने क्लाउड आधारित आइपी साॅफ्टवेयर को लेकर आता है, जबकि ऐक्सिस बैंक अपने बैक-एंड पेमेंट हार्डवेयर का प्रयोग करता है ताकि भुगतान को भारत क्यूआर एवं यूपीआइ जैसे विभिन्न नये युग के भुगतान विकल्पों पर सक्षम बनाया जा सके।

क्लाउड इनेबल्ड समाधान ग्राहकों को उन उत्पादों को स्कैन करने की अनुमति देंगे जिन्हें वे अपने स्मार्टफोन से खरीदना चाहते हैं। इसके बाद यह समाधान स्टोर में चेक-आउट स्मार्टस्टेशन तक पहुंचेगा, और पेमेंट काउंटर्स पर इंतजार किये बगैर 3 सेकंड के भीतर ट्रांजैक्शन करेगा।

ऐक्सिस बैंक और साइनकैच ने माॅडर्न बाजार (चुनिंदा सिटीवाॅक माॅल, नई दिल्ली) में अपना पहला स्मार्टस्टेशन समाधान लाॅन्च किया है। भारत स्मार्टफोन्स के लिए एक सबसे बड़ा बाजार है, ऐसे में ऐक्सिस बैंक एवं साइनकैच इस भुगतान समाधान पेशकश का दायरा बढ़ाने पर विचार करेंगे। इसके लिए पूरे भारत में अगले 2-3 सालों में बड़े एवं छोटे फाॅर्मेट स्टोर्स पर इस तरह के हजारों स्मार्टस्टेशंस लगाये जायेंगे।

सेल्फ चेक-आउट बाजार का आकार वैश्विक स्तर पर वर्ष 2023 तक 18 बिलियन अमेरिकी डाॅलर के पास जाने की संभावना है। 2016-2023 तक सीएजीआर में 16 प्रतिशत से अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी।

संग्राम सिंह, हेड-कार्ड्स एवं पेमेंट्स, ऐक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘ऐक्सिस बैंक को साइनकैच के साथ साझेदारी कर और ‘सेल्फ चेक-आउट‘‘ समाधान बाजार में लाकर खुशी हो रही है। हमने हमेशा खोजपरक भुगतान समाधान प्रदान करने पर केंद्रित किया है और यह कतार को खत्म करने वाला समाधान ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। इसमें सुरक्षा एवं सहूलियत के साथ आधुनिकतम तकनीक का लाभ उठाया गया है।‘‘